अंबाला
छावनी के दुकानदारों को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मालिकाना हक दिलवा दिया है। अनिल विज ने विधानसभा में नगर परिषद के किराये की दुकानों में रह रहे दुकानदारों के मालिकाना हक के लिए सदन में आवाज उठाई थी। इसी को लेकर अंबाला छावनी मार्केट एसोसिएशन के दुकानदारों ने आभार समारोह का आयोजन किया था। समारोह में गृहमंत्री अनिल विज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। दुकानदारों का कहना है कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों के बाद ही यह संभव हो सका है
हरियाणा के गृह मंत्री मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में अंबाला छावनी की नगर परिषद की किराये की दुकानों पर दुकानदारों को मालिकाना हक दिलाने के लिए आवाज उठाई थी। अब अंबाला छावनी में जिन दुकानदारों को 20 साल से अधिक हो चुका है उन दुकानों की दुकानदार रजिस्ट्रियां करवा सकेंगे। जिसके बाद दुकानदारों ने गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद समारोह आयोजित किया। जिसमें विज को पगड़ी पहनकर गांधी मार्केट एसोसिएशन ने सम्मानित किया। मिडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला के सभी किरायेदार बहुत खुश हैं। हरियाणा में जिस तरीके से रजिस्ट्री हो रही है, उसी तरीके से अंबाला छावनी में 20 साल से रह रहे किरायेदारों की 50 प्रतिशत रजिस्ट्री होगी। अंबाला छावनी के गांधी मार्केट एसोसिएशन के दुकानदारों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों के बाद ही मार्केट एसोसिएशन के लोगों को मालिकाना हक मिल सका है। उन्होंने कहा कि अनिल विज ने विधानसभा में बहस की थी, जिसके बाद 20 साल से पुराने किरायेदारों को उनकी दुकान का मालिकाना हक मिलेगा। वहीं दूसरे दुकानदार ने कहा कि गाँधी मार्केट के सभी दुकानदार अनिल विज का तहे दिल से धन्यवाद करता है।
Comments