फतेहाबाद : जिला नगर परिषद में वीरवार सुबह जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। निरीक्षण के दौरान डीएमसी को कई कर्मचारी नहीं मिले। ईओ ऋषिकेश ने बताया कि पांचों कर्मचारी छुट्टी पर है। इस दौरान हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई। निर्देश दिए गए कि फायर ऑफिसर जब भी आएं अपनी हाजिर लगाएं।
डीएमसी को निरीक्षण के दौरान कई ब्रांच में सफाई नहीं मिली। इसके अलावा रिकॉर्ड भी सही ढंग से नहीं रखा गया था। डीएमसी ने निर्देश दिए कि अपनी ब्रांच में सफाई रखें और रिकॉर्ड को ठीक रखें। इसके अलावा जो भी आवेदन आए उसे समय पर निपटाएं।
header.all-comments