डबवाली
हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव द्वारा गठित टीम स्टेट एक्शन प्लान नशा मुक्ति टीम "ड्रग्स एवं हिंसा मुक्त, मेरा गांव मेरी शान" अभियान के तहत नशा मुक्ति टीम ने कस्बा मंडी डबवाली इंद्रा नगर कॉलोनी में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों बारे जागरुक किया । इस अभियान के नोडल ऑफिसर डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए टीम इंचार्ज एस आई गजन सिंह,
महिला सिपाही सुखविंद्र कौर, एस पी ओ रमेश कुमार के नेतृत्व में कस्बा मंडी डबवाली इंद्रा नगर कॉलोनी में "मेरा गांव मेरी शान " मुहिम के तहत उपस्थित ग्रामिणों को जागरूक किया गया। नशा मुक्ति टीम इंचार्ज ने उपस्थित लोगों से कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है ,इसलिए आमजन इस अभियान से जुड़कर नशा मुक्त समाज के लिए कार्य करें। इस अवसर पर कॉलोनी के गणमान्य लोगो से मिलकर नशे के बारे विचार विमर्श किया गया । तत्पश्चात टीम ने कॉलोनी के आंगनवाड़ी वर्कर व आशावर्कर को साथ लेकर डोर-डोर जाकर सर्वे किया गया ।
इस अवसर पर कॉलोनी में नशा पीड़ित युवकों को नशे से होने वाले नुकसानों व बीमारियो के बारे मे जागरूक किया गया । कॉलोनी के 12 नशा पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर उनके डोजियर फॉर्म भरे गए। जिनको बाद में कस्बा में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कैंप लगवाकर दवाई दिलवाई जाएगी। इस अवसर पर नशा मुक्ति टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी बुरी संगत का शिकार होकर कोई युवक नशे से ग्रसित हो गया है तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।
Comments