नाबालिग युवती को विवाह करवाने का झांसा देकर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाने के आरोपी में पुलिस थाना मल्लांवाला ने पीड़िता के बयान पर आरोपी नौजवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। थाना मल्लांवाला के एएसआई बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि उसके जीजा के दोस्त अनमोल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह उसके घर पर आया करता था और बीती 4 मार्च 2022 को सुबह 3 बजे अनमोल सिंह उसके घर में घूस आया और उसको विवाह का झांसा देकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद वह उसके साथ रहने लग गई।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे विवाह करवाने के लिए घर से भगाया था और उन्होंने विवाह करवाने के लिए इधर-उधर पता किया, लेकिन आयु कम होने के कारण दोनों का विवाह नहीं हुआ। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसने आरोपी अनमोल को कहा कि वह उसे घर छोड़ आए, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके साथ धक्के के साथ शरीरिक संबंध बनाता रहा। जिसके बाद उसके माता-पिता ने आकर 20 जुलाई 2022 को उसे आरोपी के चंगुल से छुड़वाया है। मामलें की जांच कर रहे एएसआई बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपी पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।
Comments