चरखी दादरी
चरखी दादरी के गांव मंदौला के निजी स्कूल में पढ़ने वाले सातवीं कक्षा के छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है। जिससे गुस्साएं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचकर वहां गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने स्कूल गेट बंद करते हुए स्कूल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए। हंगामे को बढ़ता देख सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया। वहीं छात्र को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल में उपचाराधीन छात्र पीयूष ने बताया कि उसकी कक्षा अध्यापिका ने बिना बात के जमकर पिटाई कर दी। एक अन्य अध्यापिका ने उसे पकड़ लिया और उसकी कक्षा अध्यापिका ने डंडे से उसे बुरी तरह से मारा, जिससे वह बैठ भी नहीं सकता। वहीं छात्र के पिता बलविंद्र उर्फ पवन ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसका बेटा बैठ नहीं पा रहा था और उसे बुखार आ गया था। जिसके बाद उससे पूछा तो उसने पूरी बात बताई। आरोप लगाया कि उसके बेटे को बेवजह मारा गया है। उसने बताया कि साथ ही अध्यापिका ने उसके बेटे को डराया, धमकाया और कहा कि किसी को बताया तो उसे पुलिस के हवाले कर देंगी और स्कूल से निकाल देंगे। बाद में जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन सदस्यों से बात की तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला और साथ ही उन्हें राजनीतिक पहुंच की धमकी दी गई। जिसके बाद वे ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व मौजिज लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और उनकी बात नहीं सुनने पर स्कूल गेट बंद कर रोष जताया।
Comments