Breaking News
top of page

निरंकारी मिशन के प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में रक्तदान शिविर रविवार को

डबवाली


युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 'मानव एकता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए निरंकारी साध संगत चौटाला के मुखी डा. राजेंद्र यादव ने बताया कि इस वर्ष सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन अध्यक्षता में कल 24 अप्रैल, रविवार को प्रातः: 9 बजे से दोपहर 2 बजे, संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में मिशन के श्रद्धालुओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर रक्तदान किया जायेगा। रक्त एकत्रित करने हेतु एम्स अस्पताल , गुरु तेग बहादुर अस्पताल एवं रेड क्रॉस सोसायटी से डॉक्टरों की एक टीम भी वहां पर उपस्थित होंगी। इसके साथ-साथ सिरसा के संत निरंकारी सत्संग भवन में जिलास्तरीय रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मानव एकता दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल रविवार को संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 265 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा; जिसमें लगभग 40,000 से 50,000 यूनिट रक्त संकलित किये जाने की संभावना है। इन शिविरों का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा) के तत्वावधान में किया जायेगा। कोविड 19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही सभी रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि समालखा में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपना पावन आशीर्वाद प्रदान करेंगे और साथ ही जूम ऐप के माध्यम द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष के शेष स्थानों पर आयोजित होने वाले सभी रक्तदान शिविरों को भी सामूहिक रूप से आशीर्वाद प्रदान करेगें। इसके अतिरिक्त उसी दिन थैलेसिमिया से संबंधित जांच की सुविधा भी समालखा एवं कुछ अन्य स्थानों पर उपलब्ध करवाई जायेगी; जिसमें 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्ति लाभान्वित हो सकेंगे।

डा. राजेंद्र यादव ने कहा कि युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी सदैव ही समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होंने एक ओर जहां सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त किया वहीं दूसरी ओर नशाबंदी एवं सादा शादियां जैसे समाज सुधारों की भी नींव रखी। उन्होंने मिशन के सन्देश को केवल भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विदेशों में भी पहुंचाया, जिसके परिणामस्वरूप आज विश्व भर के 60 से भी अधिक देशों में मिशन की सैंकड़ों ब्रांचें स्थापित हो चुकी हैं जो सत्य, प्रेम एवं मानवता का संदेश जन-जन तक पहुंचा रही हैं। बाबा गुरबचन सिंह जी ने युवाओं की ऊर्जा को नया आयाम देने के लिए उन्हें सदैव ही खेलों के लिए भी प्रेरित किया ताकि उनकी ऊर्जा को उपयुक्त दिशा मिले जिससे देश एवं समाज का सुंदर निर्माण हो सकें। मिशन के भक्तों के लिए रक्तदान पहले से ही जनकल्याण की सेवा भाव में एक अभिन्न अंग रहा है। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के कथन 'रक्त नालियों में नहीं, नाडिय़ों में बहेÓ इस सन्देश को मिशन के अनुयायियों ने निश्चित रूप में चरितार्थ किया है और जिसे वर्तमान में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। उपरोक्त विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए अल्प आहार एवं पेयजल की भी उचित व्यवस्था की जायेगी।

डा. राजेंद्र यादव ने बताया कि 24 अप्रैल को डबवाली व चौटाला सहित आसपास क्षेत्र में स्थित अन्य सभी निरकारी भवनों में भी मानव एकता दिवस मनाया जाएगा व निरंकारी अनुयायी बाबा गुरबचन सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे। इसके अलावा सभी स्थानों पर लंगरों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संगतों से अपील की कि उपरोक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने जीवन को सफल बनाएं।



Komentar

Dinilai 0 dari 5 bintang.
Belum ada penilaian

Tambahkan penilaian

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page