डबवाली
निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में बुधवार को बिश्नोई धर्मशाला के मुख्य द्वार मेन रोड़ पर बिश्नोई सभा द्वारा ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाई गई। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष कुलदीप कुमार जादूदा भी पहुंचे व राहगीरों को जी भर कर ठंडा शरबत पिलाकर उनकी सेवा की गई। कुलदीप कुमार जादूदा ने कहा कि निर्जला एकादशी पर ठंडा मीठा जल पिलाने का विशेष महत्व है व इसे पुण्यकारी माना जाता है। इसलिए देश भर में लोग निर्जला एकदाशी पर छबीलें लगाते हैं व व्रत आदि भी धारण करते हैं।
Comments