Breaking News
top of page
Writer's picturevicky kumar

निर्जला एकादशी पर लगाई छबील


डबवाली

निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में बुधवार को बिश्नोई धर्मशाला के मुख्य द्वार मेन रोड़ पर बिश्नोई सभा द्वारा ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाई गई। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष कुलदीप कुमार जादूदा भी पहुंचे व राहगीरों को जी भर कर ठंडा शरबत पिलाकर उनकी सेवा की गई। कुलदीप कुमार जादूदा ने कहा कि निर्जला एकादशी पर ठंडा मीठा जल पिलाने का विशेष महत्व है व इसे पुण्यकारी माना जाता है। इसलिए देश भर में लोग निर्जला एकदाशी पर छबीलें लगाते हैं व व्रत आदि भी धारण करते हैं। 


Comments


bottom of page