Breaking News
top of page

निशानेबाजी चैंपियनशिप में डबवाली की सगी बहनों ने जीते स्वर्ण पदक


डबवाली 

दिल्ली में आयोजित हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में डबवाली निवासी दो सगी बहनों ने निशानेबाजी में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। दोनों बहनें सिरसा के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्राएं हैं। प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राइफल एसोसिएशन ने दिल्ली की डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 16 से 23 जून तक किया था। सगी बहनों सनेहा, मोहिनी तीन सदस्यीय टीमों में शामिल थी, उनकी तीसरी साथी दिव्यांशी थी। स्नेहा ने 361, मोहिनी ने 331 तथा दिव्यांशी ने 294 पाईंट किए। कुल स्कोर 986 था। 177 एयर पिस्टल से निशानेबाजी में तीन सदस्यीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता। स्नेहा और मोहिनी वार्ड नंबर चार की पार्षद मोनिका की बेटियां हैं। उनके पिता ओम विष्णु व्यवसायी हैं। दोनों मूल रूप से महाग्राम गंगा की रहने वाली हैं। स्नेहा ने जनवरी में रांची में आयोजित सीबीएसई की राष्ट्रीय स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता था। 


एक आइपीएस तो दूसरी बनना चाहती है आइएएस

स्नेहा ने बताया कि स्कूल में निशानेबाजी का प्रशिक्षण मिलता है। पहली बार जब वे स्कूल में गई तो उन्हें गेम्स चुनने के लिए कहा गया। उन्होंने व्यक्तिगत गेम को तरजीह देते हुए निशानेबाजी को चुना। क्योंकि व्यक्तिगत खेल खुद पर निर्भर करता है। वह आइपीएस बनना चाहती है। जबकि उसकी बहन मोहिनी आइएएस बनना चाहती है। उसका निशाना बेहतर हो, इसलिए वह लगातार कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेती है।

Comments


bottom of page