डबवाली।
गांव सावंतखेड़ा के समीप नेशनल हाईवे पर एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान गांव दीवानखेड़ा निवासी 22 वर्षीय रविशंकर के तौर पर हुई। मृतक की माता सोमा देवी पत्नी भजन लाल ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह मजदूरी का काम करती है और एक साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उसके एक लडक़ा व तीन लड़कियां हैं। उसने बताया कि वह व उसका लड़क़ा मजदूरी का काम करते हैं, और 6 अगस्त को रात करीब 9 बजे उसने अपनी चाची वीरपाल कौर पत्नी राज कुमार निवासी मसीतां के पास फोन कर बताया कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है
और एक घंटे बाद वह घर जाएगा और यह बात उसकी मां को बता देना। उसके बाद करीब 12 बजे उसकी देवरानी वीरपाल कौर के मोबाईल पर रवि शंकर के मोबाईल से फोन आया कि डबवाली अस्पताल की सरकारी ऐंबूलैंस ड्राईवर बोल रहा है और जिस लडक़े का यह फोन है उसका सांवतखेड़ा बस स्टैंड के नजदीक एक्सीडेंट हो गया है।
जिसके बाद वह अपने परिजनों के साथ शहर के सरकार अस्पताल में पहुंची तो उसके लडक़े रवि शंकर की मौत हो चुकी थी। उसने अंदेशा जताया कि किसी तेज रफ्तार वाहन चालक के टक्कर मारने के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। मामले के जांच अधिकारी देसूजोधा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि मृतक की माता सोमा देवी के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के साथ-साथ धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Comments