डबवाली
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो इस बार होने वाले पंचायती चुनाव अपने पार्टी सिंबल पर लड़ेगी और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी। वे रविवार को डबवाली हलके के गांव पिपली, पन्नीवाला रूलदू, माखा, जगमालवाली व देसूजोधा सहित करीब एक दर्जन गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि पंचायती चुनावों में जब भी इनेलो का प्रत्याशी आपके बीच आए तो वे उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं। इनेलो नेता ने कहा कि आज पूरे प्रदेशभर में हत्याएं, लूटपाट, बलात्कार आदि अपराध शिखर पर हैं मगर सरकार व पुलिस प्रशासन इन पर बंदिश नहीं लगा पा रही। अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में आज विकास के नाम पर घोटाले किए जा रहे हैं और इन घोटालों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को दंडित नहीं किया गया है क्योंकि सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने के प्रति संवेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में शराब व धान घोटाले सबसे बड़े घोटालों के रूप में हैं जिसकी एवज में करोड़ों रूपए की लूट की गई है मगर सरकार ने आज तक इन मामलों की कोई जांच नहीं करवाई और न ही किसी भी व्यक्ति को इसके लिए दोषी ठहराया है। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार का कोई भी प्रतिनिधि गांवों में ग्रामीणों का हाल जानने नहीं जाता, क्योंकि वे सिर्फ सत्तासुख भोग रहे हैं। अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर प्रदेशभर का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आगामी 25 सितंबर को जिला फतेहाबाद में मनाई जाने वाली चौधरी देवीलाल की जयंती पर सम्मान समारोह का भी न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि इस जयंती समारोह में केवल हरियाणा से ही नहीं बल्कि देशभर से लोग काफी संख्या में चौधरी देवीलाल को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ डबवाली के पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, विनोद अरोड़ा व नगरपरिषद डबवाली के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा सहित इनेलो के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments