Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पंचायत राज्य मंत्री देवेंद्र बबली और नवनिर्वाचित सरपंचों में ई-टेंडरिंग को लेकर तीखी तकरार हो गई



पंचायत राज्य मंत्री देवेंद्र बबली और नवनिर्वाचित सरपंचों में ई-टेंडरिंग को लेकर तीखी तकरार हो गई है। इस दौरान बबली ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रही हैं।


बता दें कि सोनीपत के मुरथल दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी में आज जिले के नवनिर्वाचित सरपंच,पंच, पंचायत समिति व जिला परिषद के साथ कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली जनसंवाद कार्यक्रम पहुंचे थे। इस दौरान ई-टेंडरिंग को लेकर मंत्री और सरपंचों के बीच बहस हो गई। उनका कहना है कि इससे गांव का अच्छा विकास नहीं होगा। ठेकेदार अपनी मर्जी से काम करवाएंगे। सरपंचों का कहना है कि दो सालों से चुनाव की वजह से गांव का विकास रुका हुआ है। अगर इस प्रणाली को लागू किया जाता है, तो हम केवल चौकीदार बनकर रहे जाएंगे।


वहीं कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार शहरों की तर्ज पर गांव में भी विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी। कच्ची सड़कों को पूरा पक्का करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। पिछली सरकारों में जिन सरपंचों घोटाला किया था। उसका भी रिकवरी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा।

Comments


bottom of page