Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पंजाब के अच्छे काम दिल्ली में लागू करेंगे केजरीवाल पंजाब, दिल्ली सरकार के बीच नॉले शेयरिंग एग्रीमेंट


पंजाब और दिल्ली सरकार के बीच मंगलवार को नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट हुआ। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ने इस पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद दोनों CM ने कहा कि हम एक-दूसरे से सीखेंगे। एक-दूसरे के राज्यों में हुए अच्छे कामों को अपने यहां लागू करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां भी अच्छा काम हुआ, हम उसे सीखेंगे। जैसे इंदौर में सफाई व्यवस्था अच्छी है। वहां भाजपा की सरकार है।

अगर हम MCD चुनाव जीते तो इंदौर देखने भी जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि पहले हम हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक यानी 117 मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और वहां के सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे सबको ठीक किया जाएगा।

पंजाब के अच्छे काम दिल्ली में लागू करेंगे : केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई राज्यों में अच्छा काम हुआ लेकिन पार्टी में बंटे होने की वजह से किसी दूसरे ने नहीं सीखा। दिल्ली में शिक्षा और सेहत के काम की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। 2 दिन से पंजाब के CM मान भी दिल्ली दौरे पर हैं। अब दिल्ली से सीखकर पंजाब में काम होंगे। पंजाब में जो अच्छे काम हुए, उन्हें दिल्ली में लागू किया जाएगा।


पंजाब में स्कूल-अस्पतालों का बुरा हाल, सब ठीक करेंगे : भगवंत मान

CM भगवंत मान ने कहा कि सयाने कहते हैं कि अच्छी चीज जहां से मिले, ले लेनी चाहिए। पंजाब में 19 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में करीब 23 लाख बच्चे हैं। दिल्ली में एक हजार से 1100 स्कूल हैं और 18 लाख बच्चे हैं। हमारे पास स्कूलों की बहुत जमीन है। जहां स्पोर्ट्स ग्राउंड बना सकते हैं। पंजाब को खेलों के नाम से जाना जाता था लेकिन सरकारों ने बुरा हाल कर दिया। पंजाब में अस्पतालों का बुरा हाल है। डॉक्टर हैं लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है। अगर मैं MP लैड फंड से वैंटिलेटर देता था तो उसे चलाने वाला कोई नहीं था।


Comments


bottom of page