मोगा के एक कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंदरू (43) की फिलीपींस की राजधानी मनीला में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह कई वर्ष पहले अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए मनीला गया था, जहां वह नौजवानों को कोचिंग देता था। गांववासियों ने बताया कि काम से वापस आने पर अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर उसकी रास्ते में हत्या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि गुरप्रीत सिंह की हत्या लूट के इरादे से की गई है, क्योंकि फाइनेंस कारोबार से जुड़े होने के कारण उसके पास अच्छी खासी नकदी थी। वहीं मौत की खबर के बाद उसके गांव में मातम छा गया।
תגובות