Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पंजाब के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां, जानें अब किस दिन खुलेंगे Schools


पंजाब में बाढ़ ने तबाई मचाई हुई है। इसके चलते स्कूलों को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मिली खबर के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब पंजाब के सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे और 17 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। कई इलाकों का पानी अभी भी भरा हुआ है, इसी कारण बच्चों की सुरक्षा के चलते पंजाब के सभी स्कूलों में छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं।


छुट्टियों संबंधी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, '' माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान जी के निर्देशानुसार, बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां 16 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी हैं।'' गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने इससे पहले 13 जुलाई तक छुट्टियां की थी और अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

Comments


bottom of page