Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पंजाब के 5 जिलों में कोरोना के 6 नए केस:एक्टिव मरीजों की संख्या 37 पहुंची



कोरोना को लेकर केंद्र के जारी निर्देशों पर देश के सभी राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश अलर्ट मोड पर हैं। पंजाब सरकार भी कोविड की रोकथाम के प्रयासों में जुटी है, लेकिन पंजाब के कई जिलों में अभी भी कोविड टेस्टिंग औसत से भी कम की जा रही है।

25 दिसंबर को पंजाब के 5 जिलों में कोविड टेस्टिंग 50 से भी कम की गई। जबकि 5 जिलों में 6 नए कोविड पेशेंट मिले हैं। इनमें पटियाला में 2 कोविड पेशेंट, अमृतसर, बठिंडा, मुक्तसर और SAS नगर में 1-1 कोविड पेशेंट मिला है। पटियाला में 130 लोगों की कोविड टेस्टिंग की गई।


इन 5 जिलों में 50 से भी कम टेस्टिंग

पंजाब के जिन 5 जिलों में 50 से भी कम कोविड टेस्टिंग की गई है। उनमें फाजिल्का 28, मलेरकोटला 12, मानसा 26, संगरूर 39 और SBS नगर 39 शामिल हैं। जिला फाजिल्का में कोविड टेस्टिंग लगातार कम की जा रही है। इसके अलावा संगरूर और अन्य कुछ जिलों में भी कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया संतोषजनक नहीं रही है।


इन जिलों में सबसे अधिक टेस्टिंग

पंजाब के जिन जिलों में सबसे अधिक कोविड टेस्टिंग की गई, उनमें जालंधर में 906, लुधियाना में 632,अमृतसर में 570, तरनतारन में 460 और होशियारपुर में 391 लोगों के टेस्ट किए गए। इसके अलावा पठानकोट में 262 और रोपड़ में 289 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। लेकिन पंजाब के अन्य सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग का आंकड़ा 105 से लेकर 177 तक ही रहा।


कोविड सैंपल लिए 5497, टेस्ट किए 5140

पूरे पंजाब में 25 दिसंबर को कुल 5497 कोविड सैंपल लिए गए। इनमें से 5140 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। 25 दिसंबर को कुल 6 नए कोविड पेशेंट मिलने से एक्टिव केसों की संख्या 37 हो गई है।

कुल पॉजिटिव मरीज- 7,85,413

ठीक हुए मरीज- 7, 64, 863

कुल मौतें- 20, 513

Commentaires


bottom of page