Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पंजाब कैबिनेट में शामिल होने पर हलका मलोट से विधायक डा. बलजीत कौर ने पार्टी हाईकमान का जताया आभार


मलोट।

हलका मलोट से विधायक डा. बलजीत कौर का नाम नई सरकार की पहली कैबिनेट मंत्री की सूची में आया है। बलजीत कौर ने आम आदमी पार्टी की हाईकमान ओर मलोट हलके का धन्यावाद किया। 2022 के चुनाव में हैरानीजनक नजीते आने के साथ ही जहां पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों के साथ बहुमत लेकर बाकी सभी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया, वहीं भगवंत मान की तरफ से मुख्यमंत्री के पद की शपथ भी ली गई है। अब उसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से 10 कैबिनेट मंत्री की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें मलोट से विधायक डा. बलजीत कौर का नाम भी शामिल है जिनकी रिहायश जिला फरीदकोट में भी है। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. बलजीत कौर ने बताया कि पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट देकर सम्मान देना ही बहुत बड़ी बात थी। अब पार्टी उन पर विश्वास रखते हुए उन्हें कैबिनेट में शामिल कर रही है और पार्टी जो भी उन्हें पद देगी, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी और लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

Commentaires


bottom of page