Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पंजाब पूरी तरह से रहेगा बंद, जानें कब और क्यों?


चंडीगढ़ :

रक्षाबंधन के दूसरे दिन यानी 12 अगस्त को पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पंजाब पूरी तरह बंद रहेगा। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा पंजाब बंद के संबंध में आज मीटिंग की गई, लेकिन मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नहीं पहुंच पाए, जिससे वाल्मीकि समाज और रविदास समाज में रोष पाया गया। कोई समर्थन न मिलने से पावन वाल्मीकि तीर्थ स्थान से जो हुकमनामा जारी किया गया है, जिसमें 12 अगस्त को पंजाब बंद की कॉल दी गई है, के फैसले पर सभी ने सहमति जताई। जिसके बाद 12 अगस्त को पंजाब पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। हर धर्म के लोगों से अपील है कि पंजाब बंद के दौरान समर्थन दें।

इस संबंध में जानकारी वाल्मीकि टाइगर फोर्स आल इंडिया प्रैजीडैंट अजय खोसला व वाइस वाइस प्रैजीडैंट विक्की व गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के प्रैजीडैंट जस्सी तल्हन ने दी। इस मौके पर पुरुषोत्तम सोंधी, बाबा भगत नाथ, विक्की कल्याण, दीपक, विक्की सोंधी, विनय भी मौजूद थे।

Comments


bottom of page