Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पंजाब में आतंकी हमले की साजिश, 24 अगस्त को मोहाली आ रहे PM मोदी, चंडीगढ़ में हाई अलर्ट


आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट जारी हुआ है। देश की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पंजाब हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। आतंकी किसी बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार को आतंकी हमले का इनपुट भेजा है। इसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।



पंजाब में आतंकी हमले के इनपुट मिलने और प्रधानमंत्री का मुल्लांपुर आने को देखते हुए चंडीगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में देर रात जगह-जगह नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। यहां तक की चंडीगढ़ से पंजाब की ओर जाने वाले सभी एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर चंडीगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी सख्त कर दी है।

बता दें कि 24 अगस्त यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चंडीगढ़ व मोहाली के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी एक दिवसीय दौर पर यहां आ रहे हैं। वह चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में बने होमी भाभा कैंसर हास्पिटल का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इससे पहले ही इटेलिजेंस की तरफ से पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।


वहीं सिख फार जस्टिस नाम के खालिस्तानी संगठन के हेड और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी है कि वह 24 अगस्त को न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने आ रहे हैं, लेकिन जैसे पहले उन्हें पंजाब से वापस मोड़ा गया था, इस बार भी वैसा ही किया जाएगा। आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए यह चुनौती पीएम मोदी को दी है।


इधर, न्यू चंडीगढ़ के मेडीसिटी में नए बनाए गए होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में पीएम की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान आइजी डीसी मोहाली अमित तलवार, रोपड़ डीआइजी सहित अन्य उच्च अधिकारी पहुंचे थे। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के दौरे के समय फिरोजपुर में सुरक्षा चूक हुई थी। इस कारण पीएम मोदी को बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटना पड़ा था। वहीं कुछ देर के लिए उनका काफिला बीच सड़क पर रोकना पड़ा था।

Comments


bottom of page