Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पंजाब में रेत माफिया पर मान सरकार ने सख्ती बढ़ा ,दागी अफसरों पर भी एक्शन शुरू

पंजाब में रेत माफिया पर मान सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। इसमें दागी अफसरों पर भी एक्शन शुरू हो गया है। सरकार ने रोपड़-मोहाली के माइनिंग अफसर विपिन को सस्पेंड कर दिया है। खनन मंत्री ने कल ही रोपड़ की खेड़ा कलमोट खनन साइट पर सारे क्रशर सील करवा दिए थे। माइनिंग अफसर को सस्पेंड कर चीफ इंजीनियर (माइनिंग) के साथ अटैच कर दिया गया है। उनके खिलाफ अब विस्तृत चार्जशीट तैयार की जाएगी।




तेजतर्रार अफसर को सौंपी कमान

पंजाब में रेत माफिया खत्म करने के लिए सरकार ने तेजतर्रार IAS कृष्ण कुमार को कमान सौंपी है। उन्हें हाल ही में ए

जुकेशन से हटाकर माइनिंग विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है। कृष्ण कुमार शिक्षा में सुधार को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। हालांकि उनकी सख्ती को लेकर अध्यापक कई बार सवाल उठाते रहे।



ठेकेदारों को गनमैन देने पर भी उठे सवाल

इसके अलावा यह भी सामने आया है कि रेत खनन ठेकेदारों को सरकार ने गनमैन मुहैया करवाए हुए थे। एक ठेकेदार के साथ 3 गनमैन होने का खुलासा हुआ है। इसका पता चलते ही सरकार ने तुरंत पुलिस कर्मचारियों को वापस बुला लिया। यही नहीं, इन पुलिस वालों का खर्च भी पंजाब सरकार उठा रही थी। रेत ठेकेदार की सुरक्षा के बदले कर्मचारियों को सरकारी खजाने से वेतन दिया जा रहा है।

Comments


bottom of page