सिरसा
गांव सुखचैन मे बीती रात एक व्यक्ति ने पत्नी के सिर में लोहे की राड मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक महिला के शव का शनिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया, लेकिन इसके बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती वे शव नहीं लेगे। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमॉर्टम रूम के पास धरना दे दिया।डीएसपी जगत सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों ने डीएसपी की एक ना सुनी और अपनी मांग पर अड़े रहे। डीएसपी का कहना है कि जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दे कि गांव सुखचैन निवासी बालकोर सिंह की शादी अमृतपाल कौर से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले अमृतपाल कौर को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। शुक्रवार को बलकौर सिंह ने अपनी पत्नी अमृतपाल कौर के सिर में लोहे की राड मारी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। इसके बाद पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बड़ागुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के पिता के बयान के आधार पर पति, सास, ससुर सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बडागुडा पुलिस ने गावं थिराज निवासी सोहन सिंह के बयान के आधार पर महिला के पति बलकौर सिंह, ससुर बूटा सिंह, सास सुखविदंर कौर, दर्शन सिंह, चमकौर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोहन सिंह ने आरोप लगाया कि उक्त सभी लोग हत्या की साजिश में शामिल है। घटना के बाद सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
Comments