
लुधियाना
: पड़ोसी युवक द्वारा एक युवती की इंस्टाग्राम पर फेक आई.डी. बनाकर उसके पति को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के नाम पर लाख रुपए की डिमांड करने का मामला थाना शिमलापुरी पुलिस ने दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने श्री गुरु गोबिंद नगर बरोटा रोड के रहने वाले खुशकरण पुत्र राधे श्याम ने अपनी दी हुई शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती होने के चलते अपने मायके घर पर रहने गई हुई थी। आरोपी अमृतपाल सिंह पुत्र गुरवंत सिंह ने इसका फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी की फेक आई.डी. इंस्टाग्राम पर बनाकर उसे ही झूठे केस में फंसाने की धमकियां देनी शुरू कर दी और उसके एवज में मोटी रकम 50 लाख रुपए की मांग की।
शिकायतकर्ता खुशकरणन ने कहा कि उसने इंस्टाग्राम की चैटिंग की डिटेल पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत में दे दी है। इसके बाद लम्बी जांच पड़ताल के बाद थाना शिमलापुरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पैक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह उनका पड़ोसी है जो किसी रंजिश के कारण शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करने की नियत से उसकी पत्नी के नाम की फेक आई.डी. बना दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध 66 आई.टी. एक्ट, 384, 419 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments