Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पत्नी को साधु बाबा के पास लेकर जाते थे ससुराली, लुधियाना में युवक ने जहर निगल दी जान


लुधियाना ।


ससुरालियों व साधू बाबा से परेशान हुए व्यक्ति ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। अब थाना पीएयू पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ उसे आत्महत्या को विवश करने के आरोप में केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ जोगिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान बस स्टैंड के पास रहने वाली ज्योति यादव, सरगम शाही, निर्मला यादव, गगनदीप, छोटी साली, साढ़ू तथा बाबा अपिंदर साधू के रूप में हुई। पुलिस ने गुरदेव नगर निवासी शशि कांता की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि उसका बेटा संदीप शाही (36) बिजली का सामान सप्लाई करने का काम करता था। उसकी शादी सरगम के साथ हुई थी।

संदीप के ससुरालियों ने साले गगनदीप की किसी केस में जमानत कराने के लिए उससे 3.50 लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ समय बाद संदीप के पैसे वापस मांगने पर आरोपितों ने किसी और से उधार मांग कर उसे पैसे लौटा दिए। मगर वो बात-बात पर उसे बातें सुनाने लगे। उसे परेशान करने के अलावा उसके साथ झगड़ा भी करने लगे। इससे वह काफी परेशान रहने लगा।

वहीं संदीप की साली बाबा अपिंदर साधू के पास जाती थी। वो संदीप के बार-बार मना करने के बावजूद उसकी पत्नी सरगम को भी अपने साथ लेकर जाती थी। उसके मना करने पर वे लोग झगड़ा करने पर उतर आते थे। जिसके चलते वो मानसिक तनाव का शिकार हो गया था। 16 अगस्त को उसने सिधवां कनाल के पास कोई जहरीली वस्तु निगल ली। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।

Comentarios


bottom of page