रोहतक :
रोहतक जिले के शीतल नगर में वीरवार सुबह करवाचौथ के दिन पति की लंबी आयु व्रत रखने वाली महिला ने सल्फास की गोलियां खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पति ने आरोप लगाया है कि सोनीपत निवासी प्रदीप 13 लाख रुपये वापस नहीं लौट रहा था, जो रिश्ते में भांजा लगता है। इसी कारण उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मृतका के पति जितेंद्र ने बताया कि वह डीटीसी में नौकरी करता है। 19 साल पहले उसकी शादी निंदाना गांव निवासी मोनिका के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। सोनीपत निवासी प्रदीप ने उसकी पत्नी व उससे 13-14 लाख रुपये उधार ले रखे थे। साथ ही एक ट्रैक्टर व एक कार भी अपने नाम निकलवाकर 2016 में प्रदीप को दे दी थी। प्रदीप अब पैसे नहीं लौटा रहा था। न ही कार व ट्रैक्टर की किस्त जमा करवा रहा था। इस वजह से उसकी पत्नी परेशान रहती थी। वीरवार को वह ड्यूटी पर दिल्ली चला गया। मेरे जाने के बाद प्रदीप घर पर आया। पत्नी ने जब पैसे वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। इस कारण उसकी पत्नी मोनिका ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली।
Comments