सदर थाना डबवाली पुलिस ने सुराग जुटाते हुए बीती 8 जुलाई शनिवार की रात्रि को भास्कर के पत्रकार पूर्ण धनेरवा निवासी गांव गंगा के साथ हुई छीना-झपटी की वारदात को सुलझाते हुए घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के संज्ञान में आई तो उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सदर थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।
सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खुशप्रीत सिंह पुत्र जसविंदर सिंह तथा मनप्रीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी गांव गंगा तथा लवप्रीत निवासी तंबूवाला, पंजाब के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि खुशप्रीत तथा मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि आज काबू किए गए पंजाब निवासी लवप्रीत को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की निशानदेही पर छीनी गई नगदी तथा दस्तावेज बरामद किए जाएंगे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक वारदातों तथा उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच जारी
Comments