Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पथराला चौकी पुलिस ने दो व्यक्ति को 40 किलो डोडा पोस्त के साथ किया गिरफ्तार


डबवाली

नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से पहरा देते हुए जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना व बठिंडा ग्रामीण स. पी। नरिंदर सिंह के निदेर्शानुसार पुलिस चौकी पथराला द्वारा बठिंडा- डबवाली - राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पथराला के पास दो व्यक्ति को 40 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है।

चौकी प्रभारी सहायक पुलिस अधिकारी हरबंस सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस दल क्षेत्र के गांवों में गश्त कर रहा है. गश्त के दौरान पार्टी ने लिफाफे की तलाशी ली तो पुलिस पार्टी बीती शाम पथराला दो पालस्टिक के थैले मे डोडा पोस्त गांव से होते हुए हाइवे से जा रहे मिला पकड़े गए आरोपी की थे तो दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों पहचान सुखदीप सिंह पुत्र पिरथ में पैदल जाता हुआ दिखा. पुलिस सिंह हरिंन्द्र नगर फरीदकोट नारायण लाल पुत्र शिव लाल भीमगढ़ रश्मि चितौड़गढ़ राजस्थान के रूप में हुई दोनो उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर बंद कर दिया था।

Comments


bottom of page