Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

परिवर्तन पदयात्रा : अभय सिंह चौटाला 19 दिनों में सिरसा जिला के 124 गांवों में देंगे दस्तक

सिरसा: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में चल रही हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा सात जून को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव चाहरवाला से सिरसा जिला में प्रवेश करेगी। इस दौरान अभय सिंह चौटाला 19 दिनों में सिरसा जिला के 124 गांवों में दस्तक देंगे।



जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला ने शनिवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव बनसुधार, झोरडऩाली, चामल, धोतड़, सुल्तानपुरिया, नानुआना, मंगालिया, महम्मदपुरिया, बालासर, खाजाखेड़ा, गिंदड़ा, घोडांवाली, चक्कां, भूना, खारियां, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, फतेहपुरिया, शेखुपुरिया, कर्मगढ़, खुइयां नेपालपुर, पन्नीवाला मोटा व साहुवाला प्रथम में ग्रामीणों से संपर्क साधकर उन्हें आगामी सात जून को सिरसा के गांव चाहरवाला के माध्यम से जिले में प्रवेश करने वाली परिवर्तन यात्रा का निमंत्रण दिया।

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कर्ण चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार ने विकास

की बजाय लोगों से फरेब किया है और प्रदेशवासी मौजूदा शासन में स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं।












Comments


bottom of page