डबवाली
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में चल रही परिवर्तन यात्रा को लेकर हलका प्रधान विनोद अरोड़ा, सुखमंदर कुलार, अजनीश कैनेडी, युवा प्रधान प्रवीण शर्मा ने लोहगढ़, लखुआना, गोरीवाला, गंगा व जंडवाला आदि गांवों को दौरा किया। व लोगों को परिवर्तन यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
गांवों में आयोजित सभाओं में विनोद अरोड़ा ने कहा कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा से प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है
और सभी क्षेत्रों में लोग चौ. अभय सिंह चौटाला के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए हरियाणा में परिवर्तन लाने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा गठबंधन सरकार ने झूठ और फरेब की राजनीति करके पूरे प्रदेश को विनाश की ओर धकेल दिया है, हर वर्ग के लोग सरकार के खिलाफ धरने मजबूर हो गए हैं। किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही, गोल्ड मेडलिस्ट बेटियां भी आंदोलन कर रही हैं। भाजपा का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा भी जुमला साबित हुआ है। मौजूदा गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों की असलियत पूरी तरह से आमजन के सामने आ चुकी है और लोगों ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है।
अपने संबोधन में अजनीश कनेडी ने कहा कि इनेलो के शासन काल
में जिस प्रकार किसान, मजदूर, श्रमिक, कर्मचारी, युवाओं के हित के लिए योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया था, प्रदेशवासी अब उन दिनों को याद कर रहे हैं। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा से लोगों में एक विश्वास का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के बाद जनहितैषी नीतियां लागू की जाएंगी और हर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। इसके तहत बुजुर्गों को 7500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी, हर घर में एक पात्र बेरोजगार युवा को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा। हर गृहणी को 1100 रुपए एवं एक गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल हर माह करवा कर दिया जाएगा।
इनेलो नेताओं ने ग्रामीणों को बताया कि आगामी 15 जून को परिवर्तन यात्रा का गांव घुकांवाली से डबवाली क्षेत्र में प्रवेश होगा व इसके बाद 18 जून तक डबवाली इलाके के विभिन्न गांवों व शहर में जाएगी। इसके लिए 50 हजार निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं और हर घर में दिए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में इनेलो कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।
Opmerkingen