Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

परिवर्तन यात्रा से बदला लोगों का मन: विनोद अरोड़ा


डबवाली

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में चल रही परिवर्तन यात्रा को लेकर बुधवार को हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा, संदीप चौधरी, अजनीश कनेडी, सन्नी गंगा आदि वरिष्ठ इनेलो नेताओं ने गोरीवाला, चकजालू, रामगढ़, रामपुरा बिश्नोइया, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, बनवाला, रिसालियाखेड़ा, बिज्जुवाली, दारेवाला, कालुआना, गोदिकां, मुन्नावाली व मोडी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को परिवर्तन यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। वहीं, गांव चौटाला में पूर्व विधायक डा. सीताराम, जयदीप चौटाला, युवा प्रधान प्रवीण शर्मा (कांटेवाला), पूर्व सरपंच आत्मा राम, पूर्व सरपंच प्रेम सिहाग, जिला पार्षद नरेश भाटी, ब्लाक मेंबर, भोजराज बिरागी, गुरबाज बराड़, ,सोहन पचार, बबलू सेठ, बबलू पंच, दुलीचंद, रामकुमार, प्रेम गुरीया, पवन वर्मा, सुभाष, रवि भारुखेड़ा, अजय भाटी आदि ने बैठक की व गांव के मेन बाजार में डोर-टू-डोर जाकर निमंत्रण दिया।


विभिन्न गांवों में आयोजित सभाओं में विनोद अरोड़ा ने कहा कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा को प्रदेशवासियों का भारी समर्थन मिल रहा है। सभी क्षेत्रों में लोग चौ. अभय सिंह चौटाला को समर्थन व आशीर्वाद देकर हरियाणा में परिवर्तन लाने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से लोग दुखी है। सरकार किसी की सुनवाई नहीं कर रही व मनमाने निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम भी मात्र ढ़कोसला बन कर रह गया है व आमजन सड़कों पर आकर रोष प्रदर्शन करने को मजबूर है। गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ चुका है।




उन्होंने कहा कि इनेलो शासन में जिस प्रकार किसान, मजदूर, श्रमिक, कर्मचारी, युवाओं के हित के लिए योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया था, प्रदेशवासी अब उन्हीं नीतियों को याद करने लगे हैं। इनेलो नेताओं ने कहा इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा से लोगों में एक विश्वास बना है और इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का लोग मन बना चुके हैं। अजनीश कनेडी ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के बाद जनहितैषी नीतियां लागू की जाएंगी और हर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को 7500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी, हर घर में एक पात्र बेरोजगार युवा को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा। हर गृहणी को 1100 रुपए एवं एक गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल हर माह करवा कर दिया जाएगा।


इनेलो नेताओं ने ग्रामीणों को बताया कि आगामी 15 जून को परिवर्तन यात्रा का गांव घुकांवाली से डबवाली क्षेत्र में प्रवेश होगा व इसके बाद 18 जून तक डबवाली इलाके के विभिन्न गांवों व शहर में जाएगी। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। इस अवसर पर बबलू जाखड़, मोहन साहू, गिरधारी बिस्सु, रामकृष्ण मुंडलिया, संजय सोनी, कृष्ण भाकर, अभिमन्यु भादु, ओमप्रकाश, जोगपाल, धेलाराम सुथार सहित बड़ी संख्या में इनेलो कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।

Comments


bottom of page