सिरसा : बिजली निगम के द्वारा बिजली मीटरों को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने का अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत अब तक जिले में एक लाख से अधिक मीटरों को पीपीपी से जोड़ा जा चुका है। जो मीटर पीपीपी से नहीं जुड़ेंगे उनको निगम व सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। मीटरों को परिवार पहचान पत्र से अटैच करने की जिम्मेवारी बिजली रीडिग लेने वाले कर्मचारियों को सौंपी है। ये कर्मचारी बिजली मीटर रीडिग के साथ परिवार पहचान पत्र को मीटर से जोड़ने का काम कर रहे हैं। मशीन में परिवार पहचान पत्र
की आइडी डालते ही परिवार का ब्यौरा आ जाता है और इसे मीटर से जोड़ दिया जाता है। इसके बाद बिजली कनेक्शन को पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इसी के आधार पर बिजली निगम के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। बिजली निगम परिवार पहचान पत्र से कनेक्शन जोडऩे के लिए डाटा अपडेट करने में जुट गया है। बिजली निगम की टीमें घर-घर दस्तक दे रही हैं। -------- पोर्टल पर मिल जाएगी सारी जानकारी बिजली मीटर को परिवार पहचान पत्र से जोड़े जाने निगम को उपभोक्ता के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाएगी। सर्दी गर्मी में बिजली खपत का ब्यौरा मिल सकेगा इसके साथ ही बिजली चोरी का केस बना तो भी इसकी जानकारी मिल पाएगी। इसी के साथ उपभोक्ताओं को नई स्कीम का लाभ मिल सकेगा। वहीं जो उपभोक्ता अटैच नहीं करेगा, उसे सरकारी कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। परिवार पहचान पत्र अटैच कराने से पता चल सकेगा कि किस परिवार के पास कितने बिजली कनेक्शन हैं, यह जानकारी पोर्टल से मिल जाएगी। साथ ही लोड की जानकारी भी मिल जाएगी। --------- जिला वासी जल्द से जल्द परिवार पहचान पत्र अपने बिजली बिल से अटैच करवाएं। बिजली निगम की टीमें रीडिग लेते समय बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र को जोड़ रही हैं। अब तक एक लाख से ज्यादा बिजली मीटरों को पीपीपी से अटैच किया जा चुका है।
Comments