पानीपत
पानीपत जिले में सेक्टर-24 के एक मकान में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक दंपती दोस्त की शादी में शामिल होने नैनीताल गए थे। जब वह वापस लौटे तो देखा कि घर से गहने और लाखों की नकदी चोरी मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित सुरेंद्र नागपाल ने बताया कि वह सेक्टर 24 का रहने वाला है। 16 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ नैनीताल के लिए गया था। वहां वह अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। 18 फरवरी की शाम करीब 7 बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि बाहर का ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर घर के भीतर घुसे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। दरवाजों के लॉक टूटे हुए थे। सामान चेक किया तो देखा कि मकान से 2 चांदी के ग्लास, 4 घड़ी, 10 तोला वजनी 4 चांदी के सिक्के सहित 5 लाख का कैश चोरी हो गया है। जांच के दौरान पता लगा कि चोर घर के पिछले दरवाजे खोलकर अंदर घुसे और उसके बाद फरार हो गए।
Comments