Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पिस्तौल के बल पर युवकों का अपहरण


डबवाली

चौटाला रोड पर पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने कार सवार दो युवकों पर हमला कर दिया और सरेराह दोनों का अपहरण कर डबवाली से सटे बठिंडा जिले के गांव नर सिंह कॉलोनी स्थित एक नोहरे में ले गए। वहां ले हथियारों की बट मार मारकर दोनों युवाओं को पीटा। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित दोनों युवकों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों को डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिरसा रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। पुलिस ने अपहरण, आम्र्ज एक्ट के समेत विभिन्न घाराओं के तहत केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


ये है मामला

पुलिस को दर्ज करवाए ब्यान में डबवाली के वार्ड नंबर एक निवासी 19 वर्षीय नीतिश ने कहा है कि वह जीएनएम का कोर्स कर रहा है। शाम करीब सात बजे अपने दोस्त कुणाल के साथ अपनी गाड़ी पर सवार होकर बठिंडा जा रहा था। चौटाला रोड पर एवन धर्मकांटा के समीप बाइकों पर पहले से बाइक पर इरफान खान, विश्वजीत सिंह, मोहित, सुधीर आदि पांच छह लड़के खड़े थे। उन्होंने गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। उन दोनों के साथ मारपीट करने लगे। इरफान खान ने पिस्तौल निकाल लिया। आरोपित अपहरण करके नरसिंह कालोनी में वजीर खान के नोहरे में ले गए। वहां वजीर खान पिस्तौल के साथ मौजूद था। सफी खान, सिद्धार्थ, बंटी, सोनू, हैप्पी, दीपू, हरपाल आदि लाठियों तथा डंडों समेत खड़े थे। इरफान ने पिस्तौल की पिछली साइड से उसकी आंख के नीचे चोट मारी। उसने भागने की कोशिश की तो दोबारा पकड़ लिया। वे उसे अंदर ले गए। कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने उसे तथा उसके दोस्त कुणाल को उपचार के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।


केस दर्ज

शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नीतिश के बयान पर आरोपितों के खिलाफ अपहरण तथा अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वजीर अली तथा उसके भतीजे इरफान, सफी खान बगैरा बठिंडा जिले के गांव नरसिंह कालोनी के रहने वाले हैं। बंटी, विश्वजीत बगैरा डबवाली के, बताए जाते हैं। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



Kommentare


bottom of page