Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले माहौल खराब करने का प्रयास, पन्नू ने वायरल वीडियो में किया बड़ा दावा


पीएम नरेन्द्र मोदी 24 अगस्त को मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (Homi Bhabha Cancer Hospital & Research Centre) का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे से पहले प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। इसमें उसने दावा किया है कि पीएम के कार्यक्रम स्थल से 2 किलोमीटर दूर मुल्लांपुर एयरफोर्स स्टेशन पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं।

वीडियो में पन्नू ने दावा किया है कि काली स्याही से लिखे नारे में खालिस्तान जिंदाबाद व हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिखा गया है। वीडियो में प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस का संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब में माहौल खराब करने के लिए लोगों को उकसा रहा है। इसमें वह पीएम मोदी के दौरे का विरोध कर माहौल खराब करने को कह रहा है। बता दें, पीएम मोदी के दौरे के लेकर सुरक्षा कड़ी की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पहले ही पंजाब पुलिस को सतर्कता बरतने को कह चुकी हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब में माहौल खराब कर सकती हैं। वह खालिस्तान समर्थकों व गैंगस्टर्स के जरिये पंजाब में माहौल खराब करने की तैयारी में हैं। इनके निशाने पर नेता व नामी लोग हैं।

वहीं, गुरपतवंत सिंह पन्नू के वायरल वीडियो व दावे के बारे में जब एसपी देहाती नवरीत विर्क ने कहा कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। कहा कि पीएम के दौरे के लेकर पूरी तरह से सुरक्षा कड़ी है। ऐसे संभव नहीं है कि कोई ऐसे नारे लिख थे।

एसपी देहाती नवरीत विर्क ने कहा कि अगर इंटरनेट मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है तो वह इसका पता करेंगे। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि पन्नू ने वीडियो में जिन नारों को दिखाया है वह पुराने हों या कहीं और के हों। बहरहाल वह अपने स्तर पर इसका पता करवा रहे हैं।

Comments


bottom of page