फतेहाबाद
जिले में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे सरकारी कर्मचारियों द्वारा पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान फतेहाबाद के मुख्य बाजारों में कर्मचारियों ने नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को कर्मचारियों के द्वारा पेंशन आक्रोश मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कर्मचारी सड़कों पर नजर आए। सरकारी कर्मचारियों का कहना था कि सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को जिला स्तर पर सरकारी कर्मचारी प्रदर्शन करके सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं।
Comments