गांव लखुआना में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गांव के तीन युवकों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे शहर के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन करवाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रेफर कर दिया।
पीड़ित 27 वर्षीय संजय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी लखुआना ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और उसकी बुआ का लड़का कृष्ण कुमार पुत्र शंकर लाल उसके साथ गांव लखुआना में रहता है। उसने बताया कि 14 अगस्त को सुबह साढ़े 7 बजे वह अपने घर में सोया हुआ था और उसकी बुआ का लड़का कृष्ण कुमार उसके पिता के कमरे मे सोया हुआ था।
उस समय अक्षय कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जगतार सिंह व पिंदर सिंह निवासी लखुआना उनके घर के अंदर आए और इस दौरान अक्षय कुमार के हाथ में लोहे की पाईप, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व पिंदर सिंह के हाथ में डंडे थे।
उन्होंने आते ही उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसके उसके काफी चोटें आई जिसके बाद जब उसने शोर मचाया तो उसके बुआ का लड़का आ गया और वह लोग उसे आता देख अपने हथियारों सहित जान से मारने की धमकी देकर मौके से अपनी स्विफ्ट गाड़ी सहित फरार हो गए। पीड़ित के बयानों के आधार पर सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Comments