डबवाली
ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी (पीएच) मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन, रजि. न. 681(हैड ऑफिस करनाल) की डबवाली शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रधान हेम राज व चेयरमैन वीर चंद मांडी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया व पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग के एक्सईएन कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रधान मनोज कुमार शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी साथ थे।
ज्ञापन में कर्मचारियों ने इस बात पर रोष जताया कि गत 13 अप्रैल को मांगों पर चर्चा के लिए यूनियन के शिष्टमंडल को समय देकर भी मुख्यमंत्री नहीं मिले। जब यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के कार्यालय में पहुंचा तब मीटिंग को रद्द करने का मौखिक संदेश दिया दे गया। जिसका यूनियन पदाधिकारियों ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया व 18 मई को मुख्यमंत्री कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी। इसके बाद कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने की बजाय यूनियन के राज्य प्रधान विश्वनाथ शर्मा व राज्य महासचिव नरेंद्र धीमान के निलंबन के आदेश जारी करके कर्मचारियों की भावनाओं को भावनाओं को भड़काने का कार्य किया। इसके बाद भी गत 22 अप्रैल को 5 अन्य यूनियन प्रतिनिधियों के निलंबन आदेश जारी कर कर्मचारियों के रोष को और बढ़ा दिया गया है। प्रधान हेम राज व चेयरमैन वीर चंद मांडी ने कहा कि सरकार के ऐसे कार्यों से साफ जाहिर है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ जानबूझकर टकराव के हालात बना रही है। सरकार की ऐसी दमनकारी नीतियों के विरोध में ही मंगलवार को कर्मचारियों ने हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर दो घंटे तक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के खिलाफ ज्ञापन सौंपे हैं। इसके साथ ही कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सभी यूनियन प्रतिनिधियों के निलंबन आदेश वापिस नहीं लिए गए व मीटिंग के लिए नहीं बुलाया तो आगामी 18 मई को हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी विभागों के लाखों कर्मचारी मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। कर्मचारियों ने मांग की कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा किया जाए व यूनियन के शीर्ष नेताओं का निलंबन रद्द किया जाए।
इस अवसर पर ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी (पीएच) मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान राजकुमार, कैशियर भोला सिंह, देवी लाल, गगन, लवली, बबलू, तरसेम, धर्मपाल, हैप्पी, भूपेंद्र, जसविंदर के अलावा हरियाणा कर्मचारी महासंघ के सचिव राजकुमार मांडी, केवल कृष्ण, महेश शर्मा, एचएसईबी यब यूनिट प्रधान जगदीश सिंह, रविंद्र कुमार, अनिल तिवारी, सुनील कुमार, बूटा सिंह, सिमरजीत सिंह, चंद्रमोहन, संजय कुमार, राकेश कुमार व अजीत बराड़ आदि मौजूद थे।
Comments