डबवाली
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो वरिष्ठ उपप्रधान व डबवाली सब डिपो प्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने बड़ी गंभीरता से बताया कि सिरसा प्रशासन ने सभी रूटों की बसों को महाराणा प्रताप चौक से होकर बाईपास किया था लेकिन हरियाणा रोडवेज की बसें सीटिंग से कम सवारियां लेकर अभी भी बाईपास होकर जा रही है लेकिन प्राइवेट बसें लबालब भरकर शहर के अंदर सागवान चौक होकर जा रही है जिससे रोडवेज को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है !
और बात करें नोहर और भादरा रूट की तरफ जाने वाली बसों की तो यह भी बसें महाराणा प्रताप चौक से होकर कंगनपुर रोड सतनाम चौक से होकर जा रही है जो कि कंगनपुर रोड पर रेलवे फाटक 20 से 25 मिनट तक बंद रहने की वजह से व हैफेड गोदाम की वजह से दिन भर जाम की वजह से बसे समय पर नहीं पहुंच पाती जिससे चालक व परिचालक समय पर खाना नहीं खा पाते और बसें काउंटर समय नहीं उठा पाती जिससे रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो रहा है !
चाहर व कर्मचारी नेता ने बताया कि हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की लेटर पैड पर लिखित रूप में उपायुक्त महोदय सिरसा व एसपी महोदय सिरसा को दे चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है हल नहीं हुआ !
चाहर ने बताया कि प्रदेश में बसों की बुकिंग सुधारने में सिरसा डिपो काफी नीचे पायदान पर चला गया है बुकिंग बिगड़ने का बड़ा कारण शहर में बसों की नो एंट्री है जिसका परिचालकों ने रिसिप्ट बुक में उल्लेख किया है! जिला प्रशासन के इस प्लान में बेशक ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधरी लेकिन प्राइवेट बसों व आटो चालकों को सीधे तौर पर इसका फायदा पहुंचा है मगर रोडवेज घाटे का सौदा बनी हुई है वही यात्रियों को बेहद परेशानी के साथ-साथ 40 व 50 ₹ ऑटो किराया अदा करना पड़ता है ऑटो किराया देने में असमर्थ यात्री तपती धूप में बाजार से बस स्टैंड की पैदल यात्रा करने को मजबूर है!
जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए डबवाली रोड स्थित अस्पतालों को पार्किंग के निर्देश दिए थे क्योंकि बीच सड़क खड़े वाहनों से जाम लगता है लेकिन वे निर्देश ठंडे बस्ते में सिमट कर ही रह गए!
लेकिन 17 दिसंबर 2021 को जिला प्रशासन ने एक मीटिंग आयोजित की थी जिसमें बसों को बस स्टैंड से महाराणा प्रताप चौक बाईपास करने का फैसला लिया गया था लेकिन प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने सिफारिश व सांठगांठ के दम पर अपनी बसों को शहर के बीचो बीच आवागमन करवा लिया लेकिन रोडवेज बसों को बाईपास निकालने का सिलसिला अभी भी जारी है जिससे डिपो की आमदनी गिरने के साथ साथ आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन बेखबर व मजबूर नजर आ रहा है!
चाहर व कर्मचारी नेता ने फिर से जिला प्रशासन को लेटर की ईमेल कॉपी करते हुए व आग्रह करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन इन समस्याओं का जल्द समाधान करने का काम करें !
Comments