डबवाली के मोहल्ले उत्तम नगर वार्ड नंबर 1 में आज तक एक भी सुविधा नहीं पहुंची लेकिन बकायदा प्रॉपर्टी टैक्स सही गली में सही मकान और सही व्यक्ति के पास पहुंचा इसमें एक और तथ्य है कि एक ही मकान के दो टैक्स जो नगर पालिका की ओर से भेजे गए हैं
अब सवाल यह बनता है कि जब सुविधाएं मुहैया करवाने की बात आती है तो नगरपालिका के अधिकारियों को अधिक समय लगता है
यही जानने में की गली कौन सी है और यह किसके अंडर आती है और काम करने में देरी हो जाती है इसी कारण लेकिन जब किसी प्रकार का कोई टैक्स भेजना होता है तो वह सही स्थान पर सही व्यक्ति के पास पहुंच जाता है
अब यह नकारा पन माना जाए या मनमानी केवल चुनावों के समय में ऐसे लोगों की याद आती है या किसी ग्रांड के नाम पर पैसे खाने हो तब ऐसे लोगों की याद आती है यह सवाल जनता का है प्रशासन से , इसी तरह डबवाली के अन्य मोहल्लों का भी यही हाल है
Comments