Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

प्रोपर्टी डीलर यूनियन ने प्लाटों की रजिस्ट्रियां खोलने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा


डबवाली


प्रोपर्टी डीलर यूनियन ने प्लाटों की रजिस्ट्रियां खोलने की मांग को लेकर संगत (पंजाब) के नायब तहसीलदार गुरजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रधान करनैल सिंह के नेतृत्व में संगत पहुंचे प्रोपर्टी डीलरों ने ज्ञापन में कहा कि सरकार ने तहसील संगत के अंतर्गत आने वाले गांव चक खड्ग सिंह वाला उर्फ डूमवाली एवं अन्य गांवों में प्लाटों की रजिस्ट्रियां बंद कर रखी हैं। प्लाटों की रजिस्ट्री करवाने के लिए एनओसी की जरूरत है व पुड्डा विभाग द्वारा एनओसी नहीं दी जा रही है। करीब 30-35 फाइलें एनओसी लेने के लिए पुड्डा को भेजी गई हैं लेकिन पुड्डा कार्यालय द्वारा न तो राशि भरवाई जा रही है और न ही एनओसी दी जा रही है। रजिस्ट्री बंद होने के कारण लोगों के इकरारनामे वगैरह की मियाद निकल चुकी है व प्रोपर्टी की खरीद-बेच में विवाद पैदा हो रहे हैं। वहीं, सरकार को भी इस कारण से राजस्व का बहुत नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में कहा कि अगर किसी के पास 2 कनाल जगह है और वह घरेलू जरूरत होने के कारण अपनी 5 मरले बेचना चाहता है तो ऐसे में 5 मरले की रजिस्ट्री खोली जाए।

प्रोपर्टी डीलरों ने सरकार से मांग की कि एनओसी लेने का कार्य आसान किया जाए व प्लाटों की रजिस्ट्रियां भी सरकार द्वारा खोली जाएं ताकि प्रोपर्टी डीलरों व आमजन की समस्या का समाधान हो सके। प्रधान करनैल सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार ने उन्हें ज्ञापन को सरकार तक पहुंचाने व जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपप्रधान जोगा सिंह, सचिव टेक सिंह, खजांची दर्शन लाल अनेजा, गिरीश, कुलदीप सिंह, मेजर सिंह, मनजीत सिंह, नरपत सिंह बिट्टु, गौरव, गोबिंद सिंह, मेली, चरणजीत सिंह, तारा चंद आदि प्रोपर्टी डीलर मौजूद थे

Comentarios


bottom of page