Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

प्रो. अमित बहल का पंजाब विश्वविद्यालय के 3 बोर्ड ऑफ स्टडीज में नामांकन


डबवाली

गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के एसोसिएट प्रोफेसर एवं राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष अमित बहल इस बार पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के 3 बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य नामांकित किए गए हैं।

इसके बारे में बताते हुए प्रो बहल ने सर्वप्रथम पंजाब विश्वविद्यालय की सिंडिकेट और सीनेट के सदस्य बड़े भाई डॉ. इंद्रपाल सिंह सिद्ध (जोकि किया गया है । मूलतः डूमवाली से हैं) को तहे दिल से अपना आभार प्रकट किया है जिनके प्रयासों से वे पिछली बार भी 2 बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य नामांकित किए गए थे। इस बार प्रो. बहल का नामांकन पंजाब विश्वविद्यालय की सिंडीकेट के निर्णयानुसार पीजी बोर्ड ऑफ स्टडीज इन लाइब्रेरी साइंस, यूजी बोर्ड ऑफ स्टडीज इन पॉलीटिकल साइंस एंड यूजी बोर्ड ऑफ स्टडीज इन गांधियन एंड पीस स्टडीज में अपने शुभचिंतक साथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए प्रो. बहल ने बताया कि अब जब नई शिक्षा नीति शिक्षण संस्थाओं में लागू होने जा रही है तो विशेषतः ग्रामीण इलाकों में स्थित शिक्षा संस्थाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों और पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए यह नीति बेहतर व कारगर ढंग से लागू हो सके, इस हेतु वह इन मंचों के जरिये अनवरत प्रयासरत रहेंगे।


Comments


bottom of page