Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

फतेहाबाद रैली में 11 राज्यों के विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर आएंगे साथ: अभय चौटाला


चंडीगढ़

इनेलो द्वारा 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर फतेहाबाद की नई अनाज मंडी में ‘सम्मान दिवस’ रैली आयोजित की जाएगी। इस बार की सम्मान दिवस रैली कई मायनों में ऐतिहासिक रैली होगी, क्योंकि इस रैली में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के नेता शामिल होंगे।


अपने दादा चौधरी देवीलाल और पिता चौ. ओमप्रकाश चौटाला के नक्शे कदम पर चलते हुए अभय सिंह चौटाला संगठन और नेतृत्व कौशल में लगातार पारंगत होते जा रहे हैं। 1989 में चौधरी देवीलाल ने नई दिल्ली के वोट क्लब से अपने 75वें जन्मदिवस पर पहली बार विशाल ‘सम्मान दिवस’ रैली आयोजित की थी। उसके बाद इनेलो हर साल सम्मान दिवस रैली का आयोजन करती आ रही है। जिस तरह चौधरी देवीलाल ने 1989 में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने का काम किया था, ठीक उसी प्रकार 33 साल बाद चौधरी अभय सिंह चौटाला द्वारा इतिहास दोहराया जाएगा। फतेहाबाद रैली में 11 राज्यों के मजबूत विपक्षी दलों के कद्दावर नेताओं को एक साथ, एक मंच पर लाकर अपनी मजबूत एवं विजनरी राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देंगे।

Comments


bottom of page