Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बंबीहा गैंग की HitList में पहले नंबर पर है यह पंजाबी सिंगर, FB पर लिखा पोस्ट


गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने एक बार फिर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते कहा कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के जिम्मेदार हर एक शख्स को जान से मार दिया जाएगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में मनकीरत का नाम लिखते कहा कि वह उनकी हिटलिस्ट में टॉप पर है। पोस्ट में उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ-साथ गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का भी जिक्र किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि तीनों का साथ देने वालों को जान से मार दिया जाएगा।


पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सिद्धू मूसेवाला के पिता ने जो भी कहा वे उनका समर्थन करते हैं और लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पैसे लेकर कत्ल करने वालों में से हैं। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जिस दिन मूसेवाला का कत्ल हुआ था एक सिंगर का नाम सामने आया था लेकिन उसे गुप्त रखा गया है। उन्होंने यह भी लिखा कि गोल्डी को पता है कि उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया है जिसकी माफी उनकी मौत के बाद भी नहीं मिलेगी। चाहे कितना भी समय लगे लेकिन मूसेवाला की मौत का बदला वे लेकर रहेंगे। अंत में उन्होंने मनकीरत को धमकी देते लिखा कि वो उनकी लिस्ट में पहले नंबर पर है।

आपको बता दें कि पहले भी मनकीरत औलख को बंबीहा ग्रुप की ओर से धमकी मिल चुकी है और उन्होंने पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी कहा था।

Comments


bottom of page