Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बच्चों को देते हैं मोटरसाइकिल तो पहले पढ़ लें यह खबर


कपूरथला: नडाला से तलवंडी पुरदल लिंक रोड पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक को घायल अवस्था में जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार शेरूवाल निवासी प्रवासी मजदूर पूरन शर्मा (16) पुत्र दूमी शर्मा अपने गांव शेरूवाल से मोटरसाइकिल पर शाम को नडाले आ रहा था, जबकि दूसरी तरफ से गांव तलवंडी पुरदल का युवक अनमोलप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह का अपनी बुलेट पर नडाले की ओर से जिम से वापिस अपने गांव जा रहा था।

इसी बीच जब वह बाबा जोरावर सिंह पब्लिक स्कूल नडाला की बैकसाइड पर पहुंचे तो दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई और वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए। राहगीरों ने दोनों को सुभानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने प्रवासी मजदूर पूरन शर्मा को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायल युवक को जालंधर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. लखवीर सिंह ने बताया कि वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया गया है। साथ ही बुलेट मोटरसाइकिल चालक अनमोलप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पूरन की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Comments


bottom of page