सेक्टर 55 स्थित एक मकान में घुसकर पिस्टल की नोक पर अकेली औरत को धमका कर लूट करने वाले आरोपियों को काबू करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने अवैध पिस्तौल व चाकू दिखाकर महिला को घर में मौजूद महिला व उसके दो बच्चों को मारने का डर दिखाया था। आरोपी घर से ज्वेलरी व नगदी लूटने के बाद महिला और उसके बच्चों को बाथरुम में बंद कर फरार हो गए थे।
मां-बच्चों के बाथरूम में बंद कर तेज आवाज में टीवी चलाकर हुए थे फरार
बता दें कि 4 दिसंबर की रात दो नकाबपोश बदमाशों ने फरीदाबाद के सेक्टर 55 स्थित एक मकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में अकेली थी। रात करीब 10 बजे दो नकाबपोश बदमाश उनके घर में दाखिल हुए। आरोपियों के पास चाकू और पिस्तौल थी। दोनों ने महिला और उसके बच्चों को मारने का डर दिखाया। इस तरह पिस्तौल के बल पर महिला से घर में रखे गहने और 2 लाख रुपए नकदी ली और दोनों मौके से भाग निकले। घर से भागने से पहले बदमाशों ने मां-बच्चों को एक बाथरूम में बंद कर दिया और तेज आवाज में टीवी चला दिया, ताकि कोई पड़ोसी पीड़ितों की आवाज न सुन सके। इसके बाद दोनों अपनी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए।
लूट से पहले एक सप्ताह तक की थी घर की रेकी
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले करीब एक हफ्ते तक इस घर की रेकी की थी। आरोपियों को अंदाजा हो गया था कि घर में रहने वाले व्यक्ति अपने काम धंधे के लिए किस समय घर से बाहर जाते हैं। इसके आधार पर दोनों ने वारदात को अंजाम देने लिए रात 9 से 10 बजे के बीच का समय चुना। योजना के मुताबिक दोनों बदमाश एक स्कूटी पर सवार होकर आए और मात्र 15 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो गए।
चोरी के गहने और वारदात में इस्तेमाल हथियार व पिस्तौल बरामद करेगी पुलिस
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को धरपकड़ शुरू कर दी थी। डीसीपी क्राइम के आदेश पर एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने सेक्टर 55 थाना में मुकदमा दर्ज किया था। लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने कई दिनों तक लगातार मेहनत करते हुए ब्लाइंड लूट की वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस ने जीवन नगर एरिया से मुख्य आरोपी फिरोज और उसके साथी गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है। फिरोज एक प्राइवेट वर्कशॉप पर वेल्डिंग करने का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है, ताकि उनसे चोरी के गहने, हथियार और वारदात में इस्तेमाल हुई स्कूटी बरामद की जा सके।
תגובות