बठिंडा एशिया की सबसे बड़ी बठिंडा छावनी में बुधवार सुबह अचानक फायरिंग हो गई। जिसके बाद आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।आर्मी सूत्रों से पता चला है कि 4 सिविलियन लोग आर्मी की वर्दी पहन कर एक यूनिट से हथियार चोरी करने के मकसद से कैंट में दाखिल हुए थे। जिसके बाद मौके पर तैनात जवानों ने शक होने पर चारों पर फायरिंग कर मौके पर ही ढेर कर दिया। इस घटना की सूचना जैसे ही आर्मी के बड़े अधिकारियों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू कर दिया। आर्मी सूत्रों से पता चला है कि उक्त घटना के बाद मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस को कैंट के बाहर ही रोक लिया गया और उनको कहा गया कि अभी आर्मी का सर्च अभियान चल रहा है। सूत्रों ने बताया आर्मी अधिकारियों ने कैंट अंदर घरों में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।
घटना के बाद कैंट को पूरी तरह किया सील इस घटना के बाद बठिंडा कैंट को पूरी तरह सील कर दिया गया और कैंट पुलिस के साथ पंजाब पुलिस ने कैंट को जाने वाले हर रास्ते पर नाकाबंदी कर दी। फिलहाल इस संबंधी सैनिक अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की।
Коментари