Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बठिंडा नशा बेचने से रोकना लोगों को पड़ा भारी, जेल से रिहा होकर आए नौजवानों ने किया कारनामा


बठिंडा:

सरकार नशा रोकने में नाकाम नजर आ रही है। युवक आए दिन नशे की ओवरडोज से मर रहे हैं। दूसरी तरफ नशे करने के लिए युवक किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला बठिंडा स्थित गांव बहमन सिंह जस्सा वाला से सामने आया है जो हरियाणा के बार्डर के नजदीक स्थित है।

जानकारी के अनुसार नशा बेचने वालों को रोकने पर 4 लोगों पर तेजाधार हथियारों से हमला किया गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी अभी फरार है। लगभग 5 के करीब नौजवानों ने उन पर हमला किया है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार यह आरोपी कुछ देर पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आए थे। सूबतों की कमी के चलते केस खारिज कर दिया गया परंतु इन आरोपियों ने जेल से बाहर आकर फिर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई करने में देरी की गई है।

जिक्रयोग्य है कि नशा तस्करी को खत्म करना पंजाब पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन फिर भी पुलिस को इन आपारधियों के आगे घुटने नहीं टेकने चाहिए। पुलिस के पास बहुत सी ऐसी तकनीकें हैं जिसे इन्हें ट्रेस करके पकड़ा जा सकता है।

ความคิดเห็น


bottom of page