Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बठिंडा : लड़कियों का रूप धारण करके अनैतिक काम व लूटपाट करने वाले कुछ युवकों का गिरोह इन दिनों शहर में


बठिंडा :

लड़कियों का रूप धारण करके अनैतिक काम व लूटपाट करने वाले कुछ युवकों का गिरोह इन दिनों शहर में फिर से सक्रिय हो गया है। इस गिरोह का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पता चला है कि रात्रि के दौरान उक्त लड़के लड़कियों वाले भड़काऊ कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलते हैं। उक्त लोग मदद के बहाने लोगों को रोक लेते हैं व सुनसान जगहों पर ले जाकर उन्हें डरा धमकाकर लूटपाट करते हैं। ऐसे ही एक गिरोह के 3 सदस्यों को कुछ माह पहले रेलवे रोड से भी काबू किया गया था।


उक्त पुराने मामले का वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब महानगर में चर्चा है कि उक्त लड़कियां बनकर सड़कों पर निकलने वाले लड़कों का एक गिरोह अजीत रोड पर सक्रिय है। इस संबंध में कई लोगों सोशल मीडिया पर इनके बारे में लिख चुके हैं। बहरहाल पुलिस इस मामले में मुस्तैदी से काम कर रही है व जल्द ही उक्त उक्त लोगों को काबू कर लिया जाएगा।

Comments


bottom of page