बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता ने कसा तंज, केजरीवाल को लेकर कहीं ये
- News Team Live
- Feb 23, 2023
- 1 min read

अमृतसर
बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन को गिरफ्तार करने के बाद भाजपा के सीनियर लीडर डॉक्टर राजकुमार का बड़ा बयान सामने आया है। वेरका ने कहा कि 100 में से 95 बेईमान फिर भी केजरीवाल महान।इसके अलावा उन्होंने कहा कि ईमानदार होने का दावा करने वाली पार्टी खुद बेईमान है। आम आदमी पार्टी पर निशाना करते हुए वेरका ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पिछले कई महीनों से कोर्ट के चक्कर लगा रहा है। करप्शन को लेकर कई विकट गिर चुकी हैं तो आज अमित रतन गिरफ्तार हो गया है और क्या आज भी आम आदमी पार्टी कहेगी कि हम ईमानदार हैं। साथ ही उन्होंने सी.एम. मान की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है कि मैंने अमित को फ्री हैंड विजिलेंस को दिया है । अगर यह सच है तो हम उसका स्वागत करेंगे। इसके अलावा किसी भी भ्रष्ट आदमी पर कार्रवाई हो हम इसमें भगवंत मान का साथ देंगे।
Comentários