Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बठिंडाः सौंदर्य प्रतियोगिता के पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस का बड़ा Action


महिला संबंधित अश्लील शब्द लिखे गए है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।


बठिंडाः

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे सुंदर लड़कियों के मुकाबले वाले पोस्टर पर बठिंडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्तियों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर ली है। इस संबंधित पुलिस द्वारा कहा गया है कि ऐसे आपत्तिजनक पोस्टर, जिसमें महिला संबंधित अश्लील शब्द लिखे गए है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। ऐसे व्यक्ति जो कि कानून की उल्लंघना कर रहे हैं, को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बठिंडा के एक होटल में दीवाली से कुछ दिन पहले 23 अक्तूबर को कुछ व्यक्तियों द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता करवाई जानी थी, जिसके पोस्टर शहर में अलग-अलग हिसों में लगाए गए है। इस मुकाबले के पोस्टरों पर जनरल वर्ग से संबंधित लड़कियों के सौंदर्य प्रतियोगिता की रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी की मांग की गई है। इतना ही नहीं इन पोस्टरों में लिखा गया है कि ब्यूटी कांटैसट में टॉप करने वाली लड़की को कनाडा के रहने वाली लड़के से विवाह की पेशकश भी की जाएगी। उक्त पोस्ट फेसबुक, व्हाटसएप और सोशल साइटों पर वायर हो रहे है।

Comentarios

No se pudieron cargar los comentarios
Parece que hubo un problema técnico. Intenta volver a conectarte o actualiza la página.
bottom of page