जिलाध्यक्ष किंगरा के साथ मिलकर कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
डबवाली
डबवाली। आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ाने और पार्टी के साथ आमजन को अधिक से अधिक जोडऩे के उद्ेश्य से कार्यकर्ता जहां सघन जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं तो वहीं बड़े-बड़े कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन कर पार्टी कार्यकर्ताओं में लगातार जोश भरने का काम किया जा रहा है। यह बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दर्शन सिंह संरा ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव मांगेआना, जोगेवाला, पन्नीवाला, अलीकंा सहित जहां बैठके आयोजित की तो वहीं डबवाली शहर के मुख्य बाजारों में जनसंर्पक करते हुए आगामी 18 मई को हिसार रोड पर स्थित पंजाब पैलेस में आप नेता डा. अशोक तंवर व जिलाध्यक्ष जीपीएस किंगरा की अध्यक्षता में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए आमजन को आमंत्रित करते हुए कही।
इस अवसर पर उनके साथ हरजिंद्र सिंह, सेवक सिंह, मंदर सिंह, गुरजंट सिंह,राजेंद्र सिंह देसूजोधा, सतनाम सिंह रोड़ी, सुखदेव कंबोज व योगेश दीवाल,आदि मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आम आदमी पाटी्र के जिलाध्यक्ष जीपीएस किंगरा भी उनके साथ थे और उन्होंने आमजन को पार्टी की स्पष्टवादी और जनहितकारी नीतियोंं से अवगत करवाया। भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है तो वहीं भय व भ्रष्टाचार के साथ-साथ महंगाई का दंश झेल रही जनता का अब इस सरकार से मोहभंग हो चला है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता से परिपूर्ण आम आदमी पार्टी ही आमजन के लिए विकल्प बनकर उभर रही है और अब आमजन का रूझान पार्टी की ओर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के साथ युवाओं सहित हर आयुवर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे है उससे हरियाणा में पार्टी का जनधार तेजी से बढ़ रहा और आने वाले समय में पंजाब की भांति हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय हैै। उन्होंने 18 मई को सिरसा के पंजाब पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
Comments