पानीपत जिले के काबड़ी रोड अर्जुन नगर में शुक्रवार रात बहन के प्रेम प्रसंग से नाखुश तीन भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी के पिता की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। हमलावर बहन के प्रेमी की भी हत्या की साजिश के तहत आए और प्रेमी पर हमला किया, लेकिन बीच बचाव में आए पड़ोसियों ने रूम के अंदर बंद कर दिया। जिसे प्रेमी की तो जान बच गई, लेकिन आरोपियों ने उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी प्रेमी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार रात 8:30 बजे की है। पंकज ने बताया कि उसके पिता विश्वास गिरी हरिनगर में एक फैक्टरी में मशीन चलाते थे। उनके घर के सामने मकान में 14 वर्षीय एक युवती के साथ उसका पिछले छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहती थी। उसके भाई अनूप, संदीप व प्रदीप इस शादी से नाखुश थे और वह सब उसे प्रताड़ित करने लगे। वह शुक्रवार शाम पांच बजे पिता विश्वास के साथ बाजार में सब्जी और अन्य सामान लेने गया था। वह रात करीब साढ़े आठ बजे घर लौटे तो अनूप, संदीप, प्रदीप व एक अन्य युवक घर में घुस आए और उसके पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच किरायेदारों ने उसको सीढ़ियों से ऊपर भेजकर अंदर कमरे में छिपा दिया। जांच अधिकारी प्रेम चंद का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments